Sunday, Aug 24 2025 | Time 04:40 Hrs(IST)

 logo img
News 11 Bharat | अगस्त 23, 2025
श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन की जारंगडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार की शाम को जीबी बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण ओहदार तथा संचालन चंद्रशेखर झा के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो उपस्थित थे. उनके उपस्थिति में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन पर आस्था व्यक्त करते हुए कई लोगो ने पप्पू लाला के नेतृत्व में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. जंहा नए सदस्यों का स्वागत फुलों का हार पहनाकर किया गया.
--Advertisement--

 logo img
News 11 Bharat | अगस्त 23, 2025
राजधानी रांची के पिठोरिया थाने में एक ब्लाईंड मर्डर हिस्ट्री का पुलिस ने महज 8 घंटों में खुलासा किया है. बता दें कि एक बेवफा पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति का मौत का घाट उतार दिया. बीते 20 अगस्त को ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इसे लेकर 21 अगस्त को थाने में मामला दर्ज किया गया था


News 11 Bharat | अगस्त 21, 2025
हॉकी इंडिया ने महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड की चार बेटियों - सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग - को शामिल किया गया है. 5 से 14 सितंबर के बीच चीन के हांग्जो में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सिमडेगा की सलीमा टेटे को सौंपी गई है.
News 11 Bharat | अगस्त 21, 2025
9 सितम्बर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है. भारत 10 सितम्बर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के 14 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच पर लगी हैं. यह मैच एक और वजह
News 11 Bharat | अगस्त 20, 2025
जैसी की उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ है. इसी साल सितम्बर महीने में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है. क्रिकेट फैंस एशिया कप से नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के
News 11 Bharat | अगस्त 19, 2025
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मुंबई में प्रेस वार्ता कर टीम की घोषणा की. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. वहीं टीम में श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है.
सके तहत व्यक्तिगत या किसी संस्था द्वारा बैंक से एक करोड़ रुपए या इससे अधिक रुपए तक की निकासी करने पर 2 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा.



मेष
कुंभ
कर्क
मिथुन
सिंह
तुला
मीन
धनु
वृश्चिक
वृष
मकर
कन्या

More vodeo Albums...